भिण्ड : नवागत कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिले के विभिन्न विभागों के अन्तर्गत संचालित कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन गंभीरता पूर्वक किया जावे। जिसमें समय-सीमा का ध्यान अवश्य रखा जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा एवं श्री अनुज रोहतगी, एसडीएम भिण्ड श्री बीबी अग्निहोत्री, जिला आवकारी अधिकारी श्री बीएस परिहार, एलडीएम श्री एमके अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास श्रीमती कल्पना बौहरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, महाप्रबंधक श्री अनूप चौबे, महाप्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री डीबी बार्ष्णेय, बीआरसीएस श्री चौहान, उप संचालक कृषि श्री कुशवाह, विपणन अधिकारी श्री प्रजापति, प्रभारी कमाण्डेट श्री जादौन, एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। नवागत कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने कहा कि जिले में सूखे के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत पहुंचाने के प्रयास करने की दिशा में राजस्व, ग्रामीण विकास और कृषि विभाग की टीम द्वारा गांव-गांव जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिनकी जानकारी प्रतिदिन जनपद स्तर पर निर्धारित प्रपत्र में फीड कराई जा रही है। इस दिशा में किसानों को सूखे के संकट से निजात दिलाने की दिशा में उनके नुकसान की वास्तविक स्थिति के आंकलन के लिए 25 से 27 अक्टूबर के मध्य प्रभारी मंत्री श्रीमती मायासिंह जिले के गांवों में भ्रमण करेंगी। इस भ्रमण के अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा गोहद तहसील क्षेत्र के गांव तुकेडा, मेहगांव के गिगरखी, भिण्ड के अकाहा, अटेर के परा, रौन के मूरतपुरा, मिहोना के मछण्ड एवं लहार के रोहानी जागीर का नाम प्रस्तावित किया गया है। प्रभारी मंत्री प्रस्तावित गांवों के अलावा अन्य किसी गांवों में भी किसानों से चौपाल पर आयोजित बैठक में उनकी फसलों में हुए नुकसान, उत्पादन, समस्याऐं एवं अगली रबी की फसल के बारे में चर्चा कर जानकारी प्राप्त करेंगी। इसी प्रकार खेती के साथ वैकल्पिक आमदनी के उपायों पर भी चर्चा की जावेगी। इन तीन दिवसों के अन्तर्गत राज्य स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी फसलों की क्षति के बारे में किसानों से जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही योजनाओं की मैदानी हकीकत जानेंगे। उन्होंने कहा कि सीईओ जनपद के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायतों के क्षेत्र में ग्राम पंचायत के द्वारा रोजगार दिलाने की दिशा में 100 दिवस के स्थान पर 150 दिवस मजदूरी दिलाई जावे। इस दिशा में विभिन्न प्रकार के कार्य संचालित किए जावे। जिसमें किसानों के खेतों पर मेढ बंधान और अन्य कार्यो को अंजाम दिया जा सकता है। इन कार्यो की मानीटरिंग भी एसडीएम द्वारा सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने कहा कि शासन की कल्याणकारी एवं जनहितेषी योजनाओं के क्रियान्वयन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जाकर, योजनाओं में एससी/एसटी एवं ओबीसी के पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाने की दिशा में सभी अधिकारी दिल से काम करें। साथ ही सभी लक्ष्यों की पूर्ति निर्धारित अवधि में करने की पहल करें। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी नागरिको की मदद समय पर करें। साथ ही उनके लिए बनाए गए कानून का पालन किया जाकर समय पर सेवाऐं देने की पहल की जाए। उन्होंने कहा कि कृषि, सहकारिता, विपणन सहकारी समिति के अधिकारी आगामी दो माह तक किसानों की खेती को लाभ का धंधा बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करें। साथ ही रबी फसलों की बोनी के लिए खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि आत्मा के माध्यम से किसानों को जानकारी देने की दिशा में एसएमएस कराने की व्यवस्था उप संचालक कृषि सुनिश्चित करें। साथ ही कम पानी में पैदा होने वाली फसलों की जानकारी जिला अधिकारी से लेकर मैदानी स्तर तक के कर्मचारियों द्वारा किसानों को उपलब्ध कराई जावे। श्री इलैया राजा टी ने कहा कि विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित जानकारी हर माह फार्मेट पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही सीएम हैल्पलाईन, जनसुनवाई, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, जाति प्रमाण पत्र के अलावा, विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए उनकी मानीटरिंग भी करें। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा 55 प्रपत्र का प्रोफार्मा उपलब्ध कराया गया है। जिसमें जिला अधिकारी अपने विभाग से संबंधित क्रियाकलापों की जानकारी 30 अक्टूबर तक उपलब्ध करावे। जिससे यह जानकारी शासन स्तर पर भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के क्रियाकलापों की साप्ताहिक समीक्षा की जावेगी। जिसमें विभागों का चक्र निर्धारित कर कार्यवाहियों को अंजाम देने की पहल की जावेगी। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी मैदानी स्तर पर शासकीय कार्यालय एवं स्कूलों को नियमित रूप से खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही वहां के अमला को प्रतिदिन समयावधि में अपनी सेवाऐं देने के लिए पाबंद करें। स्कूलों के कार्य की मानीटरिंग जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जावे। म.प्र. स्थापना दिवस को सादगी पूर्वक मनाने के निर्देश कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि म.प्र. के स्थापना दिवस 1 नवम्बर को सादगी पूर्वक मनाया जावेगा। जिसके अन्तर्गत सफाई अभियान को गति दी जावेगी। जिसमें विभिन्न विभागों के कार्यालयों एवं शौचालयों की साफ-सफाई, पुताई के साथ संबंधित कार्यालय का नाम, कूड़ादान, डस्टबिन, पुराने बस्तों का रख-रखाव, रद्दी सामग्री को नष्ट आदि की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। इसीप्रकार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सभी कार्यालयों में कम से कम पांच पौधों सहित गमले रखने की कार्यवाही की जावे। इस व्यवस्था का जायजा लेने के लिए अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती की अध्यक्षता में अधिकारियों की टीम 29 अक्टूबर को कार्यालयों का निरीक्षण करेगी। जिसमें सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले विभागीय अधिकारी वेस्ट ऑफीसर डिक्लेयर किया जावेगा। संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के भीतर वाहन नहीं रखने पर चर्चा नवागत कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने बैठक में अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के भीतर अनावश्यक रूप से सायकिल एवं मोटर साइकिल रखी जा रही है। जिससे भवन के भीतर साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान आ रहा है। राज्य शासन के निर्देशों के अन्तर्गत एक नवम्बर म.प्र. के स्थापना दिवस पर सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अधिकारी/ कर्मचारी और कलेक्ट्रेट कैम्पस के कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिए पार्किग में रखवाने की व्यवस्था को विभागीय अधिकारी समय-सीमा में अंजाम दें। कलेक्टर की बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि कोई भी जिला अधिकारी बिना कलेक्टर की अनुमति अपना मुख्यालय नहीं छोंड़ेगे। अगर विसम परिलक्षित होती है तो मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति कलेक्टर से प्राप्त की जावे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर सूखे की दिशा में सर्वे कार्य का जायजा लेने के लिए सरकार के प्रभारी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक जिले के भ्रमण में आ रहे है। इसलिए मैदानी अधिकारी/ कर्मचारियों कार्यालय प्रमुख अपने मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें। जिससे इस अवधि में वास्तविक हकीकत की जानकारी प्रभारी मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान की जा सके। समस्याओं के निदान के लिए वाट्ससेप पर ग्रुप बनाने की सुविधा कलेक्टर श्री इलैया राजा टी ने जिला अधिकारियों की बैठक में कहा कि जिले के नागरिको की समस्या एवं कठिनाईयों के निदान की दिशा में वाट्ससेप पर ग्रुप बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी। वाट्ससेप की सुविधा के लिए जिला प्रबंधक ई-गवर्नेस श्री सोरभ उपाध्याय शासकीय सिम क्रय कर सिम के नम्बर से पीआरओ को अवगत कराएंगे। जिससे आम लोगों के माध्यम से उस नम्बर के वाट्ससेप पर समस्याओं का आदान प्रदान किया जा सके।