enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गांव-गांव, द्वार-द्वार पहुंची सरकार

गांव-गांव, द्वार-द्वार पहुंची सरकार

रायसेन : इन दिनों जिले में गरीब कल्याण वर्ष के अंतर्गत साधिकार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नागरिकों को उनकी पात्रता के अनुसार शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में कलेक्टर श्री जेके जैन द्वारा जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ पाने से छूटे नहीं। कलेक्टर श्री जैन द्वारा नियमित रूप से प्रत्येक जनपदवार, अधिकारीवार इस कार्य की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की जा रही है और निर्देश दिए जा रहे हैं।
श्री जैन के निर्देश पर सरकारी अमला गांव-गांव, द्वार-द्वार पहुंच रहा है। प्रत्येक परिवार के लोगों की जानकारी ली जा रही है। कौन क्या करता है, किसे किस योजना का लाभ मिल रहा है, किसे नहीं मिल रहा है? ऐसी कई जानकारियां जुटाई जा रही हैं ताकि पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा सके। श्री जैन ने सभी ग्रामवासियों, हितग्राहियों से अपील की है कि यदि उनके गांव, उनके घर पर शासकीय सेवक पहुंचे तो उन्हें पूरी और सही जानकारी बताएं। ताकि पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
सभी जनपदों में घर-घर जाकर संभावित हितग्राहियों को चिन्हित किया जा रहा है। गांव तथा सेक्टरवार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। संबंधित जनपदों में आवेदन पत्रों की प्रतिदिन समीक्षा और परीक्षण किया जा रहा है। हितग्राही की पात्रता के अनुसार योजना का लाभ देने की स्वीकृति की कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान 26 अक्टूबर तक पूर्ण कर प्रतिवेदन शासन को भेजा जाएगा। सभी चयनित पात्र हितग्राहियों को अन्त्योदय मेलों में हितलाभ दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment