भोपाल : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि स्थानांतरित सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक एवं प्राचार्यों को वेतन समय पर दिलवाने के लिए जरूरी कार्यवाही करें। श्री गुप्ता मंत्रालय में विभागीय समीक्षा कर रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि सभी प्राचार्य वेबसाइट पर कॉलेज संबंधी जानकारी अपडेट रखें। उन्होंने न्यायालय में लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। श्री गुप्ता ने कहा कि न्यायालय के निर्देशानुसार प्रकरणों की सुनवाई समय-सीमा में करें। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च सचिव श्री के.के.सिंह एवं आयुक्त श्रीमती उर्मिल मिश्रा उपस्थित थीं।