अलिराजपुर : जिल में म.प्र. की विशेष सहायता मद प्रशिक्षण योजनांतर्गत बीपीएल अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले एवं राज्य आयोजन मद से गरीबी रेखा की सीमा के उपर किंतु पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति की सीमा तक के आय वर्ग के युवाओं को विभिन्न रोजगारमुखी व्यवसायों में प्रशिक्षण सह रोजगार उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रतिष्ठानां, व्ही.टी.पी., एन.एस.डी.सी. पार्टनर एवं शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते है। जो कि उक्त वर्ग के युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रतिष्ठित, प्रतिष्ठनों/संस्थाओं में 70 प्रतिशत रोजगार/स्वरोजगार उपलब्ध कराने में सक्षम हो। इच्छू प्रतिष्ठान एवं संस्थाएं अपने प्रस्ताव पूर्ण रूप से तैयार कर निर्धारित पत्र में भरकर 29 अक्टूबर 2015 तक कार्यालयीन समय 11 बजे से शाम 5 बजे तक अनिवार्यतः से जमा कर सकते है।