enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपने अंदर रावण के अवगुणों को मिटा दें

अपने अंदर रावण के अवगुणों को मिटा दें

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार रात्रि स्थानीय छोला दशहरा मैदान में रावण दहन उत्सव में भाग लिया। श्री चौहान ने कहा कि विजयादशमी के अवसर पर सबसे अच्छा संकल्प यही है कि हम रावण के अवगुणों को अपने भीतर से मिटा दें। उन्होंने सभी लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की।

श्री चौहान ने भगवान श्रीराम की सेना का स्वागत किया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, पूर्व सांसद श्री कैलाश सारंग, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम यादव, महापौर श्री आलोक शर्मा, मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओम मेहता, हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य और हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment