दतिया : राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया आज बुधवार की सुबह दतिया प्रवास पर पधारीं। श्रीमती वसुंधरा राजे ने नव दुर्गा पर मां पीताम्बरा पीठ पहुंचकर विधि विधान से पूजा अर्चना की। जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती माया सिंह भी उनके साथ मां पीताम्बरा पीठ पर पूजा अर्चना के लिए पहुंची। पीताम्बरा पीठ पर संस्कृत विद्यालय के बच्चों ने संस्कृत में मंत्रों का उच्चारण कर स्वागत किया। नव दुर्गा पर पूजा करने आईं राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया का पीताम्बर पीठ पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र एवं कलेक्टर श्री प्रकाश जांगरे ने उनका पुष्पहार देकर स्वागत किया। राजस्थान की मुख्यमंत्री को यहां खेरी स्थित हवाईपट्टी पर अगुवानी करने जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती माया सिंह, अपर कलेक्टर श्री पीएस जाटव, पुलिस अधीक्षक श्री इरशाद वली, एसडीएम श्री बीरेन्द्र कटारे, तहसीलदार श्री दीपक शुक्ला तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।