enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय को दी महासौगात

स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जिला चिकित्सालय को दी महासौगात

दतिया : प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र आज बुधवार को मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय पहुंचकर वहां पर 2 करोड 60 लाख की लागत से निर्मित डाक्टर्स/पैरामेडिकल क्वाटर्स, बाऊन्ड्री बाल, माडुलर किचिन का विधिवत लोकार्पण किया। डॉ. मिश्र ने मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय के लिए यह महासौगात होगी जहां पर डाक्टर्स के क्वार्टर बनने से मरीजों को काफी लाभ प्राप्त होगा। इससे पूर्व जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी आने पर डाक्टर न मिलने की बजह से काफी परेशानियां पैदा होती है जो कि अब निश्चित तौर पर नही होंगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि हमें अपना अच्छा मन बनाकर दतिया का विकास करना है अन्य लोग चाहे कुछ भी कहें हमें इसकी परवाह नही करना है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे लोग हमारे हर विकास के कार्यो की निंदा करते इसकी हमें चिंता नही करनी है हमें तों निंदा होने पर किए गए विकास कार्यो में जो कमी होती है उसकी जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे हम आगे नया सुधार कर लेते हैं। मेरे आप लोगों से कहना है कि अभी हाल फिलाल में रेल्वे ओवर ब्रिज बन रहा है आप लोग जाकर उसकी गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। जहां भी निर्माण कार्य हो रहे हैं वहां जाकर गुणवत्ता की जांच कर सकते हैं। उन्होंने डाक्टर्स एवं नर्सो से कहा कि आप लोग प्रत्येक मरीज को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उनका इलाज सेवा भावना से करें। जिससे उन्हें अच्छा भी लगेगा और आप लोगों को काफी आर्षीवाद प्राप्त होगा। आप लोगों को कोई मरीज इमरजेंसी में रात में बुलाने आए तो आप लोग नाराज मत हो उनका सहयोग करें यह आप लोगों का कर्तव्य है तथा उनकी मजबूरी है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मिश्र ने 12 करोड़ की राशि से अस्पताल में 300 बिस्तर की और सुविधा देने की घोषणा।
स्वास्थ्य मंत्री ने पीजी कॉलेज के लिए भी 1 करोड़ रूपये की राशि देने की बात कही।
जिला चिकित्सालय को इस अवसर पर छ. जननी एक्सप्रेस एम्बूलेंस की सौगात भी दी।
इस कार्यक्रम के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाष अग्रवाल एवं श्री विपिन गोस्वामी, श्री सत्तार बाबा, डॉ. सलीम कुरेशी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के प्रारंभ मे स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित कर एवं फूल माला चढाकर कार्यक्रम काशुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस गुप्ता ने भी जिला चिकित्सालय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमन्त गौतम ने किया। इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment