भोपाल : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि दाल उत्पादकों और व्यापारियों की समस्याओं का व्यावहारिक हल निकाला जायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आम उपभोक्ता को उचित दाम पर सुलभ तरीके से दाल उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है। कुँवर शाह आज इंदौर में मध्यप्रदेश दाल उद्योग महासंघ और इंदौर के अनाज व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिन में दालों के भाव में काफी तेजी आयी है। इसको ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश आवश्यक वस्तु व्यापारी (स्टॉक सीमा तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन) आदेश-2015 जारी किया गया है। उन्होंने व्यापारियों से आदेश का पालन करने के लिये कहा। कुँवर शाह ने कहा कि आदेश निकलने के बाद प्रदेश में दालों के भाव में कमी आना शुरू हुई है। बताया गया कि नियंत्रण आदेश के तहत सभी प्रकार के दालों के थोक व्यापारी के लिये ए-श्रेणी के नगर में 2000 क्विंटल, बी-श्रेणी के नगर में 1000 क्विंटल एवं अन्य क्षेत्र के लिये 500 क्विंटल की स्टॉक सीमा तय की गयी है। प्रदेश में फुटकर व्यापारी के लिये ए और बी-श्रेणी के नगरों के लिये 50 क्विंटल एवं अन्य क्षेत्र के लिये 40 क्विंटल अधिकतम स्टॉक सीमा तय की गयी है। खाद्य मंत्री ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिये व्यापारी दलहन का स्टॉक अपनी दुकान पर प्रदर्शित करें।