enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 6 प्रतिशत वृद्धि का आदेश जारी

शासकीय सेवकों के महँगाई भत्ते में 6 प्रतिशत वृद्धि का आदेश जारी

भोपाल : राज्य शासन के शासकीय सेवकों को वेतन बेण्ड में वेतन एवं ग्रेड वेतन के योग पर एक जुलाई, 2015 से 6 प्रतिशत अतिरिक्त महँगाई भत्ता दिया जायेगा। इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिया है। अब शासकीय सेवकों को 113 की जगह 119 प्रतिशत महँगाई भत्ता देय होगा।

सामान्य अथवा विभागीय भविष्य-निधि के अभिदाता शासकीय सेवक को जुलाई से सितम्बर तक की अवधि की देय राशि सामान्य अथवा विभागीय भविष्य-निधि के खाते में जमा की जायेगी। माह अक्टूबर से महँगाई भत्ते का नगद भुगतान किया जायेगा। इसी तरह ऐसे शासकीय सेवक, जो सामान्य अथवा विभागीय भविष्य-निधि के अभिदाता नहीं हैं, उन्हें देय राशि नगद भुगतान की जायेगी।

Share:

Leave a Comment