आगर-मालवा : नवागत कलेक्टर श्री दुर्ग विजय सिंह ने आज यहां आगर-मालवा जिले में पूर्वान्ह में तीसरे कलेक्टर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह 2005 में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं, श्री सिंह ने जबलपुर से नौकरी की शुरूआत की। श्री सिंह जबलपुर में सीटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, खाद्य नियंत्रक, सतना जिले में नागोद अनुविभाग में एसडीएम, नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा अनुविभाग में एसडीएम, शहडोल तथा रायसेन जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, 2010 से सामान्य प्रशासन विभाग, नर्मदा घाटी विकास विभाग, आयुष चिकित्सा, महिला बाल विकास तथा गृह विभाग में उप सचिव के पद पर रहे है। श्री सिंह इसके पूर्व गृह मंत्रालय में उपसचिव के पद पर पदस्थ थे। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री जी.एल.गुवाटिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नवागत कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व नलखेड़ा स्थित माँ बगलामुखी तथा आगर में निपानिया बैजनाथ महादेव का दर्शन किया। नवागत कलेक्टर श्री सिंह कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अधिकारियों द्वारा पुष्प मालाओं तथा पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया।