enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विश्व खाद्य दिवस पर स्व सहायता समूहों की बैठक

विश्व खाद्य दिवस पर स्व सहायता समूहों की बैठक

मन्दसौर: विगत 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आंगनवाड़ीयों में भोजन प्रदाय करने वाले स्व सहायता समूहों की एक बैठक का आयोजन एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रा 01 एवं 02 द्वारा जनपद पंचायत मन्दसौर में किया गया। परियोजना अधिकारी उमा वर्मा ने बताया की यह बैठक समूहो से आंगनवाडीयो में बच्चो को गुणवत्तापूर्वक नाश्ता एवं भोजन प्रदाय करने हेतु कि गई। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भंडारी जी ने समूह अध्यक्षो को कहा भोजन सही तरीके से पका हुआ हो, साफ-सफाई का ध्यान रखें, कक्ष में ही पकाए एवं आंगनवाडी द्वारा की गई मांग के अनुसार भोजन एवं नाश्ता प्रदान करें। यदि इस संबंध में शिकायत प्राप्त होती है, तो समूहो के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी। सांवलिया समूह, दुर्गा माता समूह, चैतन्य समूह अध्यक्षो द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली से अच्छी क्वालिटी के चावल न मिलने की शिकायत दर्ज की गई। अनुविभागीय अधिकारी महोदय द्वारा तुरन्त खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनवाडी में प्रदाय खाद्यान्न की क्वालिटी अच्छी हो यह सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समूहो को खाद्यान्न का आरों वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति नवहाल द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन वीणा भटनागर द्वारा हुआ। बैठक में ग्रा 01 एवं 02 समस्त पर्यवेक्षक भी उपस्थित रही।

Share:

Leave a Comment