रीवा : जल संसाधन संभाग क्रमांक-1 के कार्यपालन यंत्री बी.बी.एस.परमार की अध्यक्षता में विगत दिवस जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए कि अक्टूबर माह में अनिवार्य रूप से नहरों की साफ-सफाई और टूट-फूट की मरम्मत करा ली जाय। बैठक में जल उपभोक्ता संस्था नेबूहा के अध्यक्ष राजपती सिंह, सेहरा के अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्रा और तीरथ प्रसाद शर्मा, शेर के अध्यक्ष हरीश द्विवेदी एवं सीधी के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सहित जल संसाधन के अनुविभागीय अधिकारी, उपयंत्री उपस्थित थे। कार्यपालन यंत्री श्री परमार ने जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्षों से कहा कि कृषि विभाग से सम्पर्क कर किसानों को जागरूक करें कि वे रवी सत्र में कम सिंचाई वाली फसलें बोयें। जिन उपभोक्त संस्थाओं के पास उद्वहन सिंचाई योजनाएं हैं वहॉ के विभागीय अधिकारी एवं जल उपभोक्ता संस्था सम्मिलित रूप से कृषकों से सम्पर्क कर एक हजार रूपये प्रति हैक्टेयर के मान से राशि जमा कराने की सहमति लें। प्रत्येक 15 दिवस में विभागीय अधिकारी और संस्था सदस्य नहरों का भौतिक निरीक्षण कर मितव्ययिता से जल की मात्रा को उपयोगी बनाते हुए कृषकों में वितरण सुनिश्चित करें। यदि कहीं टूट-फूट होती है तो तुरन्त उसकी मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि सेहरा, कांसाडोल, बेलहाई, माईनर एवं सिरौला सब माइनर नहर के अन्दर मिट्टी का भराव ज्यादा हो गया है। इसमें जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी निकालना आवश्यक होगा। दादर में भी मिट्टी का भराव है उसकी भी मिट्टी निकालना आवश्यक है। जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने प्रस्ताव दिया कि रामपुर माइनर हरिजन बस्ती पूरी तरह कटी हुई है तथा मेन केनाल खैरही भी कटी हुई है जिसका जेसीबी मशीन से कार्य कराने का आग्रह किया गया। जल उपभोक्ता संस्था के अध्यक्ष तीरथ प्रसाद शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण नहरों में रूकावट वाले स्थानों का कार्य कराया जाय ताकि क्षेत्रों का जल प्रवाह योग्य बनें। अध्यक्ष राजपती सिंह ने बताया कि नेबूहा बांध के अन्तर्गत भदौहा माइनर एवं भितरी माइनर पूर्ण रूप से पटी हुई है। इसमें जेसीबी मशीन से खुदाई कराई जाय। भितरी नहर के अंत में ग्राम भमरही में भी खुदाई कराई जाय। सपही बांध के नहर से खैरहा तक खुदाई की आवश्यकता है। कार्यपालन यंत्री ने उक्त कार्यो का निरीक्षण कर मशीनरी से खुदाई कराने के निर्देश दिए।