enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसान चना, मसूर, अलसी, सरसो एवं अर्द्धसिंचित गेहूं की बोवाई करे - उप संचालक कृषि की सलाह

किसान चना, मसूर, अलसी, सरसो एवं अर्द्धसिंचित गेहूं की बोवाई करे - उप संचालक कृषि की सलाह

उमरिया : अवर्षा की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उप संचालक कृषि एम पी सुमन ने किसानो को सलाह दी है कि कम अवधि एवं सूखा प्रति रोधी फसलें एवं किस्मों का चयन करे, जिसमें चना, मसूर, अलसी, सरसो एवं अर्धसिंचित गेहूं की बोवाई करें।
कृषि विभाग द्वारा सरसो की मिनी किट का वितरण किसानो को किया जा रहा है। रबी फसल हेतु जिले में 3100 मीट्रिक टन के लक्ष्य के विरूद्ध 2042 मीट्रिक टन, सुपर फासफेट, 224 मीट्रिक, पोटाश 61 मीट्रिक टन, डीएपी 2040 मीट्रिक टन, उर्वरक 233 मीट्रिक टन का भण्डारण किया जा चुका है।
इसी प्रकार चना, बीज 800 क्विंटल एवं मंसूर 80 क्विंटल का भण्डारण किया गया है जो प्रदर्शन बीज के रूप में किसानों को दिया जायेगा। अन्नपूर्णा एवं सूरजधारा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जन जाति कृषकों को असिंचित गेहूं, चना एवं सरसों का भण्डारण भी किया गया है जो कृषकों को वितरित कराया जायेगा।
पानी के समुचित उपयोग एवं फसलों में जीवन रक्षक सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सेट 500 कृषकों को देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसकी लागत 50 प्रतिशत अधिकतम एक हजार एवं टापअप लागत का 30 प्रतिशत अधिकत 45 सौ रूपये का अनुदान पर दिया जायेगा। जिलें में बलराम तालाबो का निर्माण 100 का रखा गया है जिसके विरूद्ध 25 निर्मित किए जा चुके है। शेष कृषकों का चयन किया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment