शहडोल : मनुष्य के जीवन में शिक्षा विकास की मुख्य धारा है, शिक्षित व्यक्ति के द्वारा विकास के हर द्वार खुल जाते हैं, आवश्यकता है हर व्यक्ति को शिक्षिक होकर उसका सदुपयोग करने की। हमारी सरकार ने प्रदेश में आदिवासी व पिछड़े जिलों मे विकास के सभी क्षेत्रों में काम कर रही है तथा कृषि को लाभ का धंधा बनाने प्रयत्नशील है। जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षा काम आती है इसलिए स्कूली छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करें तथा कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई करें। आने वाले समय में कड़ी चुनौती शिक्षा के क्षेत्र में आ रही है, सभी छात्र अधिकाधिक अंक अर्जित कर आगे बढ़े तथा संस्कारवान बनें। उक्ताशय के उद्गार प्रदेश के उच्च शिक्षा तथा तकनीकी शिक्षा एवं शहडोल जिले के प्रभारी मत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने 1 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन गोड़ारू के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किये। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, जिला पंचायत के मख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनिल कुमार द्विवेदी, उप संचालक पंचायत व सामाजिक न्याय श्री टी.एस. मरावी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री जी.आर.धुर्वे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नीलम सिंह, सहायक आयुक्त श्री सुधांशु वर्मा, सरपंच श्रीमती पूनम सिंह, सरपंच पैलवाह, श्री नरेंद्र सिंह, जनपद सदस्य श्री जयभान सिंह, श्री प्रकाश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने में सब मिलकर मदद करें जिससे शिक्षित व सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होने ग्रामीणों से विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान किया तथा आश्वस्त किया कि हमारी सरकार विकास के हर कार्यों को आगे बढ़ाने में लगी है सभी इसमें सहभागिता निभाएं।