सीधी : विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत 6 से 14 आयु समूह के विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को सीडब्ल्यूएस छात्रावास मधुरी में आयोजित शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला सिंह परिहार ने उपकरण वितरित किए। इसमें 8 ट्रायसिकिल, 19 व्हीलचेयर, 23 कैलीपर, 14 ब्रेलकिट एवं ब्रेल छड़ी तथा बैशाखी वितरित की गई। शिविर में जनपद उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर सिंह, विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह परिहार, जनपद सदस्य, एलिमको टीम से अरविन्द पाल, अमरनाथ कुमार, शिक्षा केन्द्र के आदित्य पाण्डेय, रजनीश श्रीवास्तव, अयोध्या प्रसाद पटेल, विश्वनाथ वर्मा, राजेश तिवारी एवं राजेश गुप्ता सहित छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे।