रायसेन : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूखे की स्थिति के संबंध में सभी कमिश्नर एवं कलेक्टर्स से जिलेवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में किसानों की फसल खराब होने पर राहत फसल की उत्पादकता के आधार पर दी जाएगी। इसे केवल वर्षा की कमी से सम्बद्ध नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी कमिश्नर तथा कलेक्टर को सूखे के संकट से जूझ रहे किसानों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री जेके जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जेके जैन ने रायसेन जिले में अल्प वर्षा तथा बीमारी से नष्ट हुई फसलों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान को जानकारी दी। उन्होंने फसल बीमा के प्रीमियम के संबंध में भी अवगत कराया।