दमोह : नवरात्र आराधना का पर्व, आराधना से मनुष्य के शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है यह बात देश के नई दिल्ली में सुप्रसिद्व मेदांता चिकित्सालय के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध हृद्य रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेश त्रेहांन द्वारा नवरात्रि पर जिला पंचायत दमोह के डॉ. प्रकाश गौतम के साथ विशेष मुलाकात में हुई चर्चा के दौरान व्यक्त किये। डॉ. त्रेहांन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य को देखते हुये ही उपवास करना उपयुक्त है शरीर की अनदेखी नही की जानी चाहिये आराधना एवं भजन पूजन आदि से भी शरीर में सकारात्मक उर्जा का संचार देखा गया। उन्होंने डॉ. गौतम द्वारा अनेक देशों में अनुसंधान पत्र प्रस्तुत करने तथा देश को गौरवान्वित करने पर प्रशन्नता जाहिर की गई एवं भविष्य में इसी तरह के शोध पत्र प्रस्तुत करते रहने की कामना की। डॉ. गौतम द्वारा बताया गया कि सियोल दक्षिणी-कोरिया में पर्यावरण पर हुये अंतरास्ट्रीय सम्मेलन के दौरान किसी अन्य कार्य से डॉ. नरेश त्रेहांन भी सियोल प्रवास पर थे जहॉ उनसे मुलाकात हुई जिसमें अध्यात्म एंव स्वच्छ पर्यावरण का मन एंव शरीर पर पडने वाले प्रभाव के बारे में चर्चा हुई थी। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रकाश गौतम गत दिवस नवरात्रि अवसर पर नई दिल्ली गये हुये थे जहॉ पर मेदान्ता अस्पताल गुडगांव में स्थित उनके निजी कक्ष में डॉ. गौतम द्वारा मॉ भगवती की आराधना की एवं उपवास आदि से मनुष्य के शरीर पर पडने वाले प्रभाव पर विस्तृत चर्चा की गई।