रीवा : ऊर्जा खनिज एवं जन संपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज बीहर नदी टापू पर बनाये जा रहे ईको पार्क निर्माण स्थल का निरीक्षण किया व अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिये कि टापू तक पहुंचने के लिये निर्माणाधीन झूला पुल निर्माण को शीघ्र पूरा कराये तथा दीपावली में इसमें प्रकाश, लाइट आदि की व्यवस्था करवाते हुये जगमग करें। ऊर्जा मंत्री ने पार्क स्थल में जारी निर्माण कार्यों का अवलोकन किया व इसमें शीघ्रता वरतने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि झूला पुल के दोनों तरफ के पहुंच मार्ग को तत्काल प्रारंभ कराते हुये शीघ्र पूरा करायें ताकि दीपावली तक टापू पर पुल के माध्यम से पहुंचा जा सके। निरीक्षण भ्रमण के दौरान प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय एवं निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।