रीवा : संभागायुक्त एस.के. पॉल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझियार रीवा के प्राचार्य राजेन्द्र सिंह को शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही और स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में प्राचार्य श्री सिंह का मुख्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के कार्यालय को नियत किया गया है। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त ने कलेक्टर रीवा के प्रस्ताव पर प्राचार्य श्री सिंह को निलम्बित किया है। प्रस्ताव में प्राचार्य राजेन्द्र सिंह पर हायर सेकेण्डरी स्कूल मझियार के शैक्षणिक वातावरण को दूषित कर धरना- प्रदर्शन का आयोजन कराने और शिक्षकों एवं ग्रामीणजनों से अभ्रतापूर्ण बात करने का आरोप है। अतः उनके विरूद्ध कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता का आरोप के तहत निलम्बित किया गया।