खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री कुंवर विजय शाह ने आज रीवा में रीवा एवं शहडोल संभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर ऊर्जा, खनिज एवं जन सम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल भी उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये खाद्य मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने के कार्य किये जा रहे हैं। उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न, मिट्टी के तेल, नमक के साथ ही अन्य उपयोगी वस्तुएं भी कम दर पर बेंची जायेंगी ताकि आम आदमी इन्हें क्रय कर सकें। उचित मूल्य दुकानों को आदर्श दुकानें बनाते हुये सेल्समैन को गरीब व आम जनता के साथ अच्छा आचार व्यवहार रखने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में उचित मूल्य दुकानों से वायोमैट्रिक्स कार्ड के आधार पर संबंधित को खाद्यान्न आदि मिलेगा साथ ही यह भी व्यवस्था रहेगी कि उपभोक्ता माह में अपने हिस्से का खाद्यान्न चार बार आकर ले तथा एक माह में न लेने पर उसका खाद्यान्न उसे पिछले माह सहित आगामी माह में भी मिल सकेगा। खाद्य मंत्री ने जानकारी दी कि उचित मूल्य दुकानों में 30 प्रतिशत महिला सेल्समैन रखी जायेंगी साथ ही इनके नियमित खुलने पर भी मानीटरिंग होगी। जन प्रतिनिधियों को खाद्य विभाग की समस्त कार्ययोजनाओं की विस्तार से जानकारी भी दी जायेगी। उन्होंने संभाग में वेयर हाउस गोदाम निर्माण कराये जाने हेतु पहल करने की बात कही व निर्देश दिये कि गोदाम में रखा जाने वाला खाद्यान्न खराब न हो इस हेतु नीचे पालीथीन सीट या लकड़ी के फर्श की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। गोदाम निर्माण हेतु अनुसूचित जन जाति वर्ग के बेरोजगार युवा को मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना से ऋण दिया जायेगा। इस कड़ी में इस व्यवस्था को अन्य वर्ग के लिये भी लागू किये जाने का प्रस्ताव है। धान व गेहूं सहित अन्य उत्पादों के गोदाम में रखे जाने हेतु संभाग में की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी खाद्य मंत्री ने प्राप्त की। रीवा : दाल की मंहगाई पर चर्चा के दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि मंहगाई नियंत्रण के सभी उपाय किये जा रहे हैं इसमें व्यापारी सहयोग करें ताकि आमजनों को सही मूल्य पर दाल उपलब्ध हो सके। इसमें स्टाक करने वाले व मुनाफा कमाने वालों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बैठक में ऊर्जा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुशासन की तस्वीर होती है। जिले में व्यवस्थित खाद्यान्न वितरण हेतु कारगर उपाय किये जाने की बात उन्होंने कही। ऊर्जा मंत्री ने उचित मूल्य दुकानों में सेल्समैन की नियुक्ति व पर्याप्त अनाज उपलब्धता की भी चर्चा की। उन्होंने आम आदमी से जुड़ी इस व्यवस्था को सशक्त व कारगर किये जाने पर बल दिया। मंत्री जी ने खाद्य मंत्री को रीवा जिले व संभाग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिये किये जाने वाली ठोस कार्ययोजना हेतु साधुवाद दिया। इस अवसर पर विधायक मनगवां श्रीमती शीला त्यागी, कलेक्टर राहुल जैन, प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय सहित खाद्य , नागरिक आपूर्ति, वेयर हाउस एवं नापतौल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।