धार : आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगडकर ने रविवार को पुलिस थानों बाग, टांडा, कुक्षी व डही में पहुँच कर स्थानीय नागरिकों से जन संवाद किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि जिले में सभी लोंग शांति व सद्भाव की परम्परा को कायम रखें और हर हाल में अमन चैन बनाये रखें। जन संवाद में कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने-अपने घरों में शौचालय बनावाएँ उन्होने कहा कि खुले में शौच से न केवल गंदगी व बीमारियॉ फैलती है महिलाए दिन में खुले में शौच नही जा पाती है। उनके आत्मसम्मान व सुरक्षा की दृष्टि से भी शौचालय बनवाएँ। स्वच्छता का मूल मंत्र शौचालय है। उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर तक हर शहर को खुले में शौच मुक्त करना है। उन्होने ग्रामीणो से बाल सेना तैयार करने के लिए भी कहा। श्रीमती कियावत ने ग्रामीणों को बताया कि वर्तमान में साधिकार अभियान के तहत् अधिकारियों की टीमें घर-घर जाकर सर्वे कर रही है और शासन की योजनाओं में पात्रता रखने वाले हर व्यक्ति को योजना के लाभ दिलवाने के लिए प्रयास किए जा रहे है। उन्होने ग्रामीणो से सर्वे करने की जानकारी भी ली जिस पर ग्रामीणो ने बताया कि उनके यहॉ सर्वे के लिए कर्मचारी आ रहे है। उन्होने बताया कि 31 अक्टूबर तक अपात्र लोग स्वयं ही अपना बी.पी.एल. राशन कार्ड समर्पित कर दे तो ज्यादा अच्छा होगा अन्यथा अभियान के तहत् अपात्रों के नाम काटें जायेगें और नाम मकानो पर चस्पा कर लगाया जावेगा व समाचार पत्रो में प्रकाशित किया जाएगा। इस अवसर पर तहसीलदार श्री राजेश पाटीदार ने बीपीएल की पात्रता की जानकारी ग्रामीणो को विस्तार से बताई। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने प्रधानमंत्री जी की बीमा योजनाओं तथा अटल पेंशन योजना में भी बीमा कराने के लिए प्रेरित किया। उन्होने बताया जिले के 26 लोगो को बीमा योजना के तहत 2-2 लाख का लाभ मिल चुका है। इस पर बाग के श्री पारस जैन आश्वासन दिया कि वे बाग 300 बीपीएल कार्ड धारियो का जीवन ज्योति बीमा अपने स्वयं के व्यय पर करवाएगे। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बताया कि दालो के बढते भाव को लेकर शासन द्वारा थोक एवं खरेची व्यापारियो को निर्धारित क्षमता से ज्यादा स्टाक नही रखे अन्यथा माल जप्ती के साथ कार्यवाही भी की जाएगी। जनसंवाद में एसपी श्री हिगणकर ने बताया कि शासन एक नई योजना डायल 100 सेवा की योजना शुरू की है। यह योजना 1 नवम्बर से चालू हो रही है। यह डायल 100 सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। उन्होने बताया कि धार जिले को 12 डायल 100 सेवा वाहन मिले है। नागारिको द्वारा 100 नम्बर डायल करने पर आपका काल भोपाल जाएगा। आप अपनी समस्या फोन पर बता सकते है और आपकी सहायता के लिए डायल 100 सेवा वाहन आपके पास त्वरित आ जाएगी। उन्होने चलित थाना, अदम चैक एन सी आर की आनलाईन पर्ची की जानकारी विस्तार से ग्रामीणो को बताई। जन संवाद में कलेक्टर श्रीमती कियावत ने नागरिकों से आधार कार्ड के संबंध में पूछताछ की। उन्होने नागरिको से आग्रह किया कि वे अपने परिवार के बच्चो से लेकर बुजूर्गों तक के आधार कार्ड बनवा लेवे। उन्होने बताया कि आधार कार्ड के लिए अब आगनवाडी कार्यकर्ता को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे टेबलेट से वे अपनी आंगनवाड़ियो के छोटे बच्चो व दूसरो के भी आधार कार्ड बना सकेगी। उन्होने बताया कि जो शिक्षित युवा जिनके पास टेबलेट है या खरीद कर इस कार्य को करना चाहते है उन्हे भी इस कार्य के लिए 6 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बाग में सिटी कान्वेंट स्कूल में लगाए गये स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया व डॉक्टरो से चर्चा कर मरीजो की जानकारी ली। उन्होने धीरज अस्पताल वडोदरा के इस निःशुल्क आयोजन के लिए उनका आभार व्यक्त किया और आगे भी इस तरह से स्वास्थ्य शिविर लगाने का आग्रह किया। जनसवांद में स्थानीय नागरिको ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी जिसमें गंधवानी के इंदला डेम व इंदिरा सागर डेम गेट ने पानी निकलने की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारी को उक्त समस्या का निराकरण करने निर्देश फोन पर दिये। बाग के जनसवांद में नागरिको ने बाघनी नदी का जीर्णोद्धार के विषय मे चर्चा की। इस पर कलेक्टर श्रीमती कियावत ने कहा कि हम सभी को संकल्प के साथ इस कार्य को करना होगा। इस पर उपस्थित लोगो ने इस कार्य के लिए जेसीबी व ट्रेक्टर निःशुल्क चलाने की बात कही। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बाघनी नदी का निरीक्षण किया और पानी डायर्वट करने, घाट बनाने, पौधारोपण व श्रम दान करने की बात कही। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने डही में पैदल चलकर नगर का जायजा लिया और अतिक्रमण हटाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए। उन्होने नगर पंचायत को 25 अक्टूबर तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा साथ ही सीएमओ को सुबह शाम राउण्ड लेने के निर्देश दिये। नागरिको द्वारा मटन मार्केट की समस्या के बारे में बताया गया। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने मटन मार्केट कही और शिफ्ट करने के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।