enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 15 नवम्बर तक लोअर गोई में संग्रहित पानी को पहुंचाया जाये खेतों तक - कलेक्टर

15 नवम्बर तक लोअर गोई में संग्रहित पानी को पहुंचाया जाये खेतों तक - कलेक्टर

बड़वानी : निर्माणाधीन लोअर गोई (शहीद भीमा नायक परियोजना) डेम से खेतो तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था 15 नवम्बर तक पूर्ण कराई जाये। जिससे इस डेम में संग्रहित दो मीटर जल स्तर का उपयोग किसान अपने खेतो में रबी फसल के दौरान कर सके।
कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने सोमवार को लोअर गोई के कार्यपालन यंत्री पीके सक्सेना को उक्त निर्देश दिये। इस दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री एस मण्डलोई भी उपस्थित थे। कलेक्ट्रेट कार्यालय में लोअर गोई के कार्यो की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस निर्माणाधीन डेम में लगभग दो मीटर जल संग्रहित ऐसा है, जो किसानो को रबी के दौरान दिया जा सकता है। अतः यह पानी किस प्रकार व कैसे किसानो के खेतो तक पहुंचेगा यह कृषि तथा लोअर गोई के इंजीनियर सामूहिक परीक्षण व आंकलन कर सुनिश्चित करे। इस कार्य में यदि कोई अस्थाई नहर की आवश्यकता है तो वह भी बनाया जाये, या प्राकृतिक जल संरचनाओ में पानी छोड़कर यह कार्य किया जा सकता है तो इसका भी आंकलन तुरंत किया जाये।
बैठक के दौरान लोअर गोई के कार्यपालन यंत्री श्री सक्सेना ने बताया कि इस डेम का पानी वर्तमान समय में साली, भामी, भागसुर के खेतो तक पहुंचाया जा सकता है, किन्तु इसके लिए भी स्थल पर कही-कही नाली का निर्माण या मार्गो में बने अवरोध को हटाना पड़ेगा। इसके लिए सर्वे का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment