जबलपुर : जबलपुर में करमेता स्थित दिगम्बर दाल मिल पर खाद्य अधिकारियों ने आज छापा मारकर 400 क्विंटल दाल जप्त की है। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह के अनुसार जप्त दाल की कीमत करीब 38 लाख रूपये है। जप्त की गई दाल में 150 क्विंटल खड़ा मूंग और 250 क्विंटल खड़ा उड़द की दाल शामिल है। श्रीमती शाह ने बताया कि छापे की कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान के संचालक लायसेंस, बिल बुक तथा अन्य कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये। जप्त दाल की स्टॉक रजिस्टर में एंट्री भी नहीं थी। जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार दाल मिल संचालक के विरूद्ध मध्यप्रदेश आवश्यक वस्तु व्यापारी स्टॉक सीमा तथा जमाखोरी पर निर्बधन आदेश 2015 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।