छतरपुर : म.प्र. के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष छात्रावास दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल भी 1 नवम्बर को छात्रावास एवं आश्रमों में छात्रावास दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर डॉ. मसूद अख्तर ने आदेश जारी कर जिले के समस्त छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षक/अधीक्षिका को आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा है कि छात्रावास दिवस के अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, क्षेत्रीय विधायकों, जनपद, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष, सरपंच तथा पालक समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाये। इसके अतिरिक्त खेलकूद प्रतियोगिता, साहित्यिक गतिविधियों, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुनिश्चित् किया जाये। इस दौरान छात्रावास का वार्षिक प्रतिवेदन व आगामी वर्ष की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की जाये। कार्यक्रम के समापन पर पुरस्कार वितरण एवं सहभोज भी आयोजित किया जायेगा। 1 नवम्बर को मनाये जाने वाले छात्रावास दिवस के अवसर पर पालकों को उनके पुत्र-पुत्रियों के शैक्षणिक प्रगति तथा दैनिक क्रियाकलाप संबंधी रिपोर्ट कार्ड सौंपा जायेगा। सर्वाधिक उपस्थिति एवं अच्छे आचरण वाले बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रति विद्यार्थी 50 रूपये के मान से राशि भी संबंधित छात्रावास एवं आश्रम अधीक्षकों को उपलब्ध करायी गयी है। समारोह के आयोजन हेतु स्थानीय प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं बीईओ को नामांकित किया गया है। छात्रावास अधीक्षकों को नामांकित अधिकारी के माध्यम से कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं।