enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित







भिण्ड : अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती की अध्यक्षता में समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में यहां आयोजित की गई।
बैठक में एसडीएम मेहगांव श्रीमती उमा करारे, लहार श्री एलके पाण्डेय, एलडीएम श्री एमके अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. राकेश शर्मा, जिले के तहसीलदार, सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम हैल्पलाईन से संबंधित समस्याओं का निराकरण लेवल 1, 2 के अधिकारी समय पर करें। इसीप्रकार लेवल 3 एवं 4 की समस्याऐं भी संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकृत की जावे। उन्होंने कहा कि सीएम हैल्पलाईन के अन्तर्गत विद्युत वितरण कंपनी, नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, पीएचई, नगरीय विकास, सामाजिक न्याय, सहकारिता, कृषि, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, राजस्व, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास आदि विभागों में अधिकांश समस्याऐं लंबित है। जिनका निराकरण समय पर किया जावे। उन्होंने कहा कि पीजीटीएल, जनसुनवाई एवं समय सीमा के प्रकरणों के अलावा मा.मंत्रीगणों, सांसद, विधायको से प्राप्त आवेदनों के निदान को भी पहल सर्वोच्च प्राथमिकता पर की जावे।
बैठक में प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत मैदानी स्तर तक अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा बैंकों में खोले गए खाते की भी समीक्षा की। साथ ही अटल पेंशन योजना की भी प्रगति जानी। इसीप्रकार राज्य सरकार के साधिकार अभियान के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस अभियान के अन्तर्गत की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की। अपर कलेक्टर श्री भारती ने विभिन्न विभागों के अन्तर्गत लंबित समय-सीमा के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की। साथ ही उनके निराकरण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Share:

Leave a Comment