enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ ही इस पवित्र स्थल को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें - मुख्यमंत्री

आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ ही इस पवित्र स्थल को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें - मुख्यमंत्री

छिन्दवाड़ा : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन का सबसे आनंद और प्रसन्नता का दिन है तथा प्रदेश के लिये भी सौभाग्य का दिन है, क्योंकि जाम सावंली के हनुमानजी के इस सिद्ध मंदिर पर लाखों भक्तों का भरोसा है और उनकी इच्छा से ही इस मंदिर का अदभुत, भव्य और विशाल स्वरूप में पुनर्निर्माण हो सकेगा। आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ ही इस पवित्र स्थल को धार्मिक पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यह बात आज जिले की सौंसर तहसील के ग्राम जाम सावंली में चमत्कारिक हनुमान मंदिर में लगभग 20 करोड़ रूपये लागत से मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुये कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ हनुमानजी की पूजा अर्चना भी की।


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस मंदिर से लाखों भक्तों की आस्था, श्रद्धा और भक्ति जुडी हुई है। इस मंदिर के पुनर्निर्माण के लिये हम केवल निमित्त मात्र है, निर्माण का कार्य तो हनुमानजी की कृपा और इच्छा से ही संभव होगा। उन्होंने हमे जो अवसर दिया है इसका लाभ लेते हुये ऐसे अदभुत भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण करें जिससे विश्व के सभी हनुमान मंदिरों में यह मंदिर आकर्षण का केन्द्र बने और भारत के ही नही बल्कि विश्व के हनुमान भक्त इस मंदिर में हनुमानजी के दर्शन कर अभिभूत हो सकें। उन्होंने मंदिर के पुनर्निर्माण में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने के लिये कलेक्टर श्री महेशचंद्र चौधरी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को बधाई देते हुये कहा कि इस मंदिर के पुनर्निर्माण की परिकल्पना बहुत ही अच्छी है तथा इसे शीघ्र ही मूर्त रूप मिलेगा। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा दीन-दुखियों के लिये की जा रही सेवा की सराहना करते हुये ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में प्रस्तावित कार्याे के संबंध में कहां कि इस मंदिर परिसर में संस्कृत विद्यालय प्रारंभ करने के साथ ही मनोरोगी चिकित्सालय खोलने और गौशाला के विस्तारीकरण का कार्य किया जायेगा। उन्होंने जाम सावंली मंदिर से मोहगांव हवेली मंदिर तक सड़क सुदृढीकरण के कार्य को करने के लिये भी कहा। उन्होंने मंदिर के लिये अपने पिता श्री वामनराव के नाम की भूमि दान करने वाले दानदाता श्री संतोष दवरे का पुष्प गुच्छों से अभिनंदन भी किया। उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों से चर्चा की तथा विधिवत मंत्रोच्चारों के बीच भूमिपूजन कर आधारशिला का अनावरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान का मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नितिन मोहगांवकर ने ट्रस्ट की ओर से चांदी की गदा भेंट कर एवं पुष्प गुच्छों से अभिनंदन किया।
कलेक्टर श्री महेशचंद्र चौधरी ने बताया कि मंदिर के पुनर्निर्माण की कार्ययोजना वास्तुविद श्री नितिन श्रीमाली द्वारा तैयार की गई है। उन्होंने पॉवर प्रेजेन्टेशन के द्वारा इस कार्ययोजना के प्रमुख बिंदुओं में मंदिर परिसर का विहगंम दृश्य, मंदिर हेतु प्रवेश द्वार, वर्तमान मंदिर, चमत्कारिक हनुमान मंदिर, श्री बजरंग गौशाला, परिक्रमा पथ, जाम सावंली की पहाडी, पदयात्रा मार्ग, आदर्श आंगनवाडी केन्द्र, मनोरोगी चिकित्सा केन्द्र, विश्रामगृह, धर्मशाला, वाहन पार्किंग, पुलिया निर्माण, भक्त निवास, तालाब निर्माण, नाला सौन्दर्यीकरण, दर्शन पथ पर शेड निर्माण, ऑन लाईन दर्शन आदि की विस्तार से जानकारी दी। वास्तुविद श्री नितिन श्रीमाली ने बताया कि लगभग 14 एकड क्षेत्र में दो से ढाई वर्ष में लगभग 20 करोड़ रूपये की लागत से मंदिर का पुनर्निर्माण किया जायेगा। उन्होंने इस मंदिर के प्रस्तावित स्वरूप की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांता ठाकुर, नगर निगम महापौर श्रीमती कांता सदारंग, विधायक छिन्दवाडा श्री चौधरी चन्द्रभान सिंह, चौरई श्री पं.रमेश दुबे, सौसर श्री नानाभाऊ मोहोड और जुन्नारदेव श्री नत्थन शाह कवरेती, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष श्री मारोतराव खवसे, सर्वश्री रमेश पोफली, संतोष जैन, सुश्री अनुसूईयां उईके और अन्य जनप्रतिनिधि, संभागीय आयुक्त श्री गुलशन बामरा, आई.जी., पुलिस अधीक्षक श्री मिथिलेश शुक्ला, जिला प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी, मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं पुजारी, पत्रकार तथा बडी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment