रायसेन (ईन्यूज़ एमपी)- पुलिस और स्कूल प्रबंधन से इतना ज्यादा तंग आ चुके हैं कि वे अब जीना नहीं चाहते। उन्हें इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। ऐसा एक पत्र बाड़ी के बस स्टैंड निवासी अर्चना जैन पत्नी चंद्र प्रकाश जैन ने एडीएम मुकेश कुमार जैन को दिया है। यह सनसनीखेज मामला रायसेन में सामने आया है। परिवार समेत कलेक्टोरेट पहुंचे चंद्रप्रकाश जैन के मामले में प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मेरी वजह से मेरे परिवार और स्कूल में बच्चों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए हमें परिवार सहित सुसाइड की इजाजत दी जाए।
इस सम्बन्ध में मिली जानकरी के अनुसार बाड़ी निवासी अर्चना जैन अपनी पुत्री प्रेक्षा जैन और पुत्र पुष्कर व पति चंद्र प्रकाश जैन के साथ जिला मुख्यालय पर आए थे। यहां पर इस परिवार ने एडीएम मुकेश जैन के समक्ष पहुंचकर बाड़ी के एमपी कान्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके बच्चों को बिना वजह परेशान करने की शिकायत की। इसके साथ ही कहा कि वे स्कूल और पुलिस की प्रताड़ना से इतना ज्यादा परेशान हो गए हैं कि वे सामूहिक रूप से अपना जीवन समाप्त करना चाहते हैं। इस परिवार की पीड़ा सुनने के बाद एडीएम श्री जैन ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।