मन्दसौर: राजस्वगत एवं गैर राजस्वगत मामलों का तेजी से निराकरण किया जाये। कलेक्टर श्री स्वतंत्र कुमार सिंह ने आज जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों व अन्य राजस्व अधिकारियो को यह निर्देश दियें। कलेक्टर श्री सिंह आज कलेक्ट्रेट में राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपनी स्मार्ट वर्किंग से जिलें में राजस्व प्रशासन को और अधिक बेहतर बनायें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज शर्मा अपर कलेक्टर श्री जेसी बौरासी, जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अन्य राजस्व अधिकारी एवं सभी नगरीय निकायों के सीएमओ भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि राजस्व न्यायालयीन प्रकरणों के निराकरण समयावधि में कराना सुनिश्चित करें व बडे ऋण बकायादारों से वसूली की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। बैठक में यह भी बताया गया कि व्यतिगत रूचि लेकर राजस्व वसूली तथा बैंक आरसीसी के प्रकरणों की तत्काल कार्यवाही की जायें तथा प्रत्येक तहसीलों में वसूली शिविर लगाने के निर्देश दियें। बैठक में भू-अर्जन, देवस्थान, भू अभिलेख, नजूल, लोक लेखा, महालेखाकार, डार्यवशन, आंतरिक लेखा आदि लंबित आडिट कंडिकाओं के शीघ्र निराकरण करने की कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही जाति प्रमाण पत्र संबंधी प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। बैठक में बताया कि सभी ब्लाक के एसडीएम/तहसीलदार तथा संबंधित थानाप्रभारी एक ही वाहन में सवार होकर आयोजित हो रहे गरबा पाण्डालों का अवाश्यक रूप से भ्रमण कर सभी गतिविधियों पर नजर रखें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम व तहसीलदारों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में शासकीय भूमि पर सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटवाने के लिए मुहिम चलायें सभी अनुविभागीय अधिकारी/ तहसीलदार अपनी-अपनी कोर्ट में प्रतिदिन बैठकर निराकरण करें। अपने क्षेत्र के सभी नगरीय निकायों को शतप्रतिशत शौचालययुक्त और पूरी तरह खुले में शौच से मुक्त (टोटल ओडीएफ) बनायें। नगरीय निकायों में पीपीपी मोड पर नये-नये प्रोजेक्ट बनाकर सुव्यवस्थित बस स्टेण्ड, मार्केट, सब्जीमंडी, हाकर्स जोन और सुविधा घर अवश्य बनवायें तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (कचरे का बेहतर तरीके से निपटान) पर विशेष ध्यान दें। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम हर हफ्ते सभी विभागों की बैठक लेकर अपनी विभागीय गतिविधियों में तेजी लायें। विकास के काम समय पर पूरे करायें। उन्होने सभी अधिकारियों से कहा कि वे आपस में सदैव व सतत संवाद बनायें रखें। किसी भी सूरत में संवादहीनता बिलकुल न रखें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियो को सभी प्रकार के राजस्व प्रकरण जल्द से जल्द निराकृत करने, अपनी-अपनी तहसील क्षेत्र के 5-5 बडे मंदिरों के विकास के लिए अधोसंरचनात्मक जानकारी मुहैया कराने तथा सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, बटांकन, प्राधिकार पत्र आदि सभी कार्य समय सीमा में करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र की नगरीय निकायों की प्राईम लोकेशन पर मौजूद खाली पडी भू-संपत्ति का समुचित नियोजन कर भू-प्रबंधन रिकार्ड में दर्ज करें। उन्होने कहा कि अगली राजस्व अधिकारियों की बैठक से पूर्व इस बैठक में दिये गये सभी प्रकार के निर्देशों का पालन कर प्रतिवेदन भी दें। पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा ने बैठक में बताया कि आगामी दिनों में पंथ संचलन, दशहरा व मोहर्रम पर्व होने से सभी को अलर्ट रहकर आपस में सवांद व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुये सजगता बरतना है। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सभी राजस्वगत व गैर राजस्वगत विषयों पर सिलसिलेवार समीक्षा कर राजस्व अधिकारियो को समुचित दिशा निर्देश दिये।