बड़वानी : शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी की रासेयो इकाई की छात्रा कुमारी मनीषा पिता बाबूलाल राठौर का चयन नई दिल्ली में 26 जनवरी 2016 की गणतंत्र दिवस परेड हेतु देवी अहिल्या विश्व विद्यालय से हुआ है। कुमारी मनीषा झारखण्ड के रांची में प्रशिक्षण 27 अक्टूबर से प्राप्त करेगी। बड़वानी जिले से रासेयो की ये पहली छात्रा है जिसका चयन गणतंत्र दिवस परेड हेतु हुआ है। स्वयं सेवक के चयन पर संस्था के प्राचार्य, डॉ. पीएस कापसे, उप प्राचार्य डॉ. एनएल गुप्ता, रासेयो के जिला संगठक डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रूपसिंह मुजाल्दा, प्रो. कल्पना सिसोदिया, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद पण्डित सहित महाविद्यालयीन परिवार व रासेयो परिवार जिला बड़वानी ने हर्ष व्यक्ति किया है।