enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कलेक्टर का नवाचार- सुरक्षा और स्वरोजगार

कलेक्टर का नवाचार- सुरक्षा और स्वरोजगार

सीहोर : शनिवार 17 अक्टूबर 2015 को प्रातः नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक सीहोर के भोपाल नाका स्थित क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ. सुदाम खाड़े ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अंतर्गत दस हितग्राहियों को लगभग छह-छह लाख रूपये लागत की स्कूल वेन (मैजिक टैक्सी) प्रदाय की । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. खाड़े ने शहर में बच्चों को स्कूल ले जाने वाले वाहनों का मा. उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी मार्गदर्शी सिद्वान्तों के अनुरूप निरीक्षण करवाया तो पाया कि कई स्कूली वाहन खस्ता हाल हैं और वे स्कूली बच्चों के परिवहन हेतु असुरक्षित एवं अनुपयुक्त हैं । कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही किये जाने पर भी अपेक्षित सुधार न होने के कारणों का पता लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने गत माह सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहुत की । बैठक में स्कूल वाहन संचालकों को भी आमंत्रित किया गया था ।
बैठक में स्कूल वाहन संचालको द्वारा मानकों के अनुरूप वाहन व्यवस्था हेतु आर्थिक संसाधनों का अभाव प्रमुख समस्या बताया गया । कलेक्टर ने बैठक के दौरान नोटिस किया कि सभी स्कूल वाहन संचालक बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए मानकों के अनूरूप वाहन हेतु तैयार हैं तो उन्होने स्कूल वाहन चालकों की आर्थिक समस्या को दूर करने के उद्देश्य से इन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत वाहन प्रदाय करने का विचार प्रकट किया। कलेक्टर के इस विचार को मूर्त रूप देने का बीड़ा उठाया नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण बैंक के क्षैत्रीय प्रबंधक श्री जी.पी.उपाध्याय, जी.एम.डी.आई.सी.श्री राकेश अग्रवाल, जिला रोजगार अधिकारी श्री बिजेन्द्र बिजौलिया और आर.टी.ओ.श्री प्रदीप कुमार शर्मा ने एक माह की अल्पावधि मे ही कार्य को मूर्तरूप देकर आज दस स्कूल वेन का प्रदाय किया गया । इससे जहाँ स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई वहीं दस व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध हुआ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि इस अभिनव प्रयोग से जहाँ स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है वहीं सम्मान जनक स्वरोजगार का साधन भी पात्र आवेदकों को मिला है । उन्होंने बताया कि एनजेजीबी में इस प्रकार के 42 प्रकरण और प्रक्रियाधीन है तथा शीघ्र ही यह व्यवस्था सम्पूर्ण जिले में प्रारंभ की जाएगी ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिला आर्थिक संबल
कार्यक्रम में बीमा धारक स्व.श्री अर्जुन सिंह निवासी ग्राम बमूलिया के नामिनी एवं पुत्र श्री अखिलेश कुमार को बीमा दावा धन राशि 2 लाख रूपये भी प्रदान किये गये । श्री अखिलेश ने बताया कि उनके पिता 12 रूपये वार्षिक प्रीमियम का भुगतान कर इस योजना मे शामिल हुए थे गत माह उनका निधन हो गया इस योजना से परिवार को आर्थिक संबल मिला है।
कार्यक्रम में हस्तशिल्प कलाकार श्रीमती श्वेता निगम को आर.ए.सी.कार्ड का प्रदाय भी किया गया ताकि वे अपने व्यवसाय को गति दें सकें।
इस अवसर पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री के.व्ही.राघवेन्द्र, नाबार्ड के डी.डी.एम.श्री योगेश गोखले, प्रबन्धक श्रीमती कल्पना सक्सेना,सीईओ जिला पंचायत डॉ.आर आर भोसले, श्री डी.एस.खरे, श्री आर.के नामदेव, श्री संजीव राव, श्री एस.ए.खान.श्री अभय मिश्रा, श्री अजय राठौर सहित अन्य शासकीय सेवक तथा स्थानीय जन उपस्थित थे ।

Share:

Leave a Comment