छतरपुर: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह ने सर्किट हाउस में छतरपुर एवं पन्ना जिले के अधिकारियों के साथ विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों को सस्ता एवं सुलभ तरीके से राशन उपलब्ध कराने के लिये नया तरीका निकाला जा रहा है। इससे राशन की कालाबाजारी रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि राशनकार्डधारियों के आधार लिंक कराने का कार्य कराया जा रहा है। आधार लिंक हो जाने से एक व्यक्ति का राशन दूसरा व्यक्ति नहीं ले पायेगा। उन्होंने कहा कि राशन लेते समय संबंधित व्यक्ति से अंगूठे का निशान लगवाया जायेगा। इससे कालाबाजारी खत्म हो जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी व्यवस्था बनायी जा रही है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से राशन ले सकेगा। इसके साथ ही यदि कोई व्यक्ति अपनी पात्रता के अनुसार महीने में एक से अधिक बार राशन लेना चाहेगा तो उसे उतनी बार राशन प्रदान कराया जायेगा। मंत्री श्री शाह ने कहा कि राशन विक्रेताओं के लिये ड्रेस निर्धारित कराई जा रही है। राशन विक्रेताओं को प्रशिक्षण भी प्रदान कराया जा रहा है। राशन दुकानों पर राशन विक्रेताओं को भी अंगूठा लगाने की व्यवस्था बनायी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदर्श राशन दुकानें शुरू करायी जायेंगी। इनके माध्यम से लोगों को सस्ता अनाज ही नहीं बल्कि अन्य वस्तुयें जैसे छाता, साड़ी, चाय पत्ती आदि प्रदान की जायेंगी। उन्होंने कहा कि लोगों को कैरोसीन पर भी सब्सिडी प्रदान की जायेगी। जनता को उचित सामान उचित समय पर मिल सके, इसके लिये पूरे प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अवगत कराया कि नई खुलने वाली राशन दुकानों में महिलाओं के लिये 30 प्रतिशत् आरक्षण का प्रावधान किया गया है। बैठक में मंत्री श्री शाह ने छतरपुर जिले में आधार लिंकेज की जानकारी ली तो बताया गया कि जिले में 45 प्रतिशत् लोगों के आधार लिंक हो चुके हैं। उन्होंने छतरपुर एवं पन्ना जिले में राशन विक्रेताओं का प्रशिक्षण आयोजित करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राशन विक्रेता अनुशासन में रहकर लोगों को राशन प्रदान करने का कार्य करें। इसके लिये प्रशिक्षण में उन्हें पूरी जानकारी प्रदान कर दी जाये। बैठक में विधायक श्रीमती ललिता यादव, पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार, एसडीएम श्री डी.पी. द्विवेदी सहित छतरपुर एवं पन्ना जिले के खाद्य, म.प्र. वेयर हाउसिंग, म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन एवं नाप- तौल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।