enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिली दो लाख रूपये की मदद

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से मिली दो लाख रूपये की मदद


नरसिंहपुर : आम लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य लागू की गई प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनाएं लोगों के लिए मददगार सिद्ध हो रही है। इससे मुसीबत के समय लोगों को मदद मिल रही है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ग्राम खमतरा के श्री मूलचंद राय को कलेक्टर श्री नरेश पाल ने जमा राशि दो लाख रूपये की पासबुक सौंपी। इस अवसर पर कैनरा बैंक नरसिंहपुर के ब्रांच मैनेजर श्री विक्रम बहादुर सिंह मौजूद थे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मूलचंद राय के पुत्र रवि राय ने बीमा कराया हुआ था। रवि राय की पिछले जून माह में हृदयगति रूकने से दुखद मृत्यु हो गई थी। मृत्यु होने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत उनके पिता श्री मूलचंद राय को 2 लाख रूपये की सहायता दी गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत किसी भी कारण से मृत्यु होने पर बीमित व्यक्ति के परिवार को 2 लाख रूपये की बीमा राशि दी जाती है।

Share:

Leave a Comment