अशोकनगर : जिले में आधार पंजीयन के कार्य में तेजी लाई जाए जिससे इस कार्य में प्रगति आ सके। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप विकासखण्डवार आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित कर आधार कार्ड बनाये जाएं। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आधार बनाये अभियान संबंधी बैठक के दौरान सर्वसंबंधितों को दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.के.सेवले, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एम.एल.वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एस.निम, प्रबंधक लोक सेवा श्री बी.एम. जकेले, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास तथा जिला समन्वयक ओरियन सिक्योरिटी, शारदा सिस्टम, सी.एम.एस. कम्प्यूटर्स तथा एम.पी.ऑनलाइन उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर तोमर ने कहा कि शासन द्वारा जिले को प्रदत्त लक्ष्य के अनुरूप आधार कार्ड बनाये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही शासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीयन का कार्य माह दिसम्बर 2015 तक शत् प्रतिशत पूर्ण किया जाए। उन्होंने विकासखण्डवार बनाए गए आधार कार्ड की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले में आधार पंजीयन का कार्य कर रही संस्थाओं को विकासखण्डवार कार्य सौंपा जाए। उन्होंने आधार कार्ड की प्रत्येक विकासखण्डों में नियमित रूप से समीक्षा संबंधित एस.डी.एम.द्वारा किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलवार कार्ययोजना तैयार कर आधार पंजीयन कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री पुष्पेन्द्र शर्मा ने आधार कार्ड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में ओरियन, सी.एम.एस., एम.पी.ऑन लाईन तथा शारदा सिस्टम कंपनियों के माध्यम आधार पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के बच्चों के आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।