enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश "प्रोजेक्ट प्रयास" से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा

"प्रोजेक्ट प्रयास" से शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा





डिण्डौरी : जिले के स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए प्रोजेक्ट प्रयास प्रारम्भ किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अतंर्गत हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सिलेबस तैयार किया गया है। शिक्षकों को इस सिलेबस को समय-सीमा में पूरा करना होगा। स्कूलों में नियमित रूप से टेस्ट पेपर लिए जावेंगे। जिससे बोर्ड कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाफल में सुधार हो सके। कलेक्टर श्रीमति छवि भारद्वाज ने गुरूवार को हाई स्कूल बछरगांव, सरवाही, माध्यमिक शाला बछरगांव, माध्यमिक शाला बौना, प्राथमिक शाला टिकराटोला एवं बौना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाई स्कूल सरवाही में प्राचार्य श्री एस.आर.यादव, शिक्षक सेवकराम धुर्वे, माध्यमिक शाला बौना में शिक्षक श्री आर.एस.मरावी, श्री सी.एस.पट्टा, अतिथि शिक्षिका संगीता तथा प्राथमिक शाला बौना में सुभाष बगदरिया अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी कर अवैतनिक करने की कार्यवाही करने को कहा है। जनशिक्षक श्री संजय धुर्वे एवं महेन्द्र मानिकपुरी को नोटिस जारी कर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
प्रोजेक्ट प्रयास का सिलेबस पूरा करें:-
हाईस्कूल बछरगांव में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम पाई गई। कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं से अध्यापन कार्य करवाया। छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर कमजोर पाया गया। स्कूल में प्रोजेक्ट प्रयास का सिलेबस शैक्षणिक सत्र के कैलेण्डर से पीछे चल रहा था। स्कूल में प्रोजेक्ट प्रयास के टेस्ट पेपर हल कराना नहीं पाया गया। कलेक्टर ने स्कूल की व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए प्राचार्य को निर्देश दिये कि नियमित रूप से पालकों की बैठक ली जावें। पालकों को प्रेरित करें कि वे अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेंजे। कलेक्टर ने हाईस्कूल बछरगांव में प्रोजेक्ट प्रयास का सिलेबस पीछे होने तथा टेस्ट पेपर नहीं लेने के कारण हाईस्कूल बछरगांव के सभी शिक्षको के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए है। अब प्रोजेक्ट प्रयास का सिलेबस पूरा होने एवं छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार होने पर शिक्षकों का वेतन आहरण किया जावेगा। कलेक्टर ने इसके बाद माध्यमिक शाला बछरगांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा छटवी, सातवी एवं आठवीं के छात्र-छात्राओं के द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें गत वर्ष 2013-14 एवं 15 की छात्रवृति, गणवेश एवं साइकिल की राशि नहीं मिली है। कलेक्टर ने प्रधानपाठक श्री राधिका प्रसाद कोरी, लिपिक श्री प्रेमानंद धुर्वे तथा जनशिक्षक श्री महेश मानिकपुरी एवं संजय धुर्वे को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है, तथा छात्र-छात्राओं को छात्रवृति, गणवेश एवं साइकिल की राशि का वितरण करना अनिवार्य होगा।
नोडल अधिकारी को नोटिस जारी:-
कलेक्टर ने प्रोजेक्ट प्रयास की सफलता के लिए हाईस्कूल एवं हायरसेकण्ड्री स्कूलों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह नियमित रूप से स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार के लिए स्कूलों का निरीक्षण करें और पाठ्यक्रम समय-सीमा में पूरा कराये। लेकिन हाईस्कूल सरवाही में नोडल अधिकारी ने अब तक प्रोजेक्ट प्रयास का सिलेबस उपलब्ध नहीं कराया है। कलेक्टर ने नोडल अधिकारी के इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
स्कूल की भूमि का सीमांकन होगा:-
निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य हाई-स्कूल बछरगॉव ने अवगत कराया कि प्राथमिक शाला-बछरगॉव एवं हाईस्कूल बछरगॉव की भूमि में अतिक्रमण किया गया है। प्राचार्य ने स्कूल की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मॉग की। कलेक्टर ने एसडीएम डिण्डौरी को निर्देश दिए कि प्राथमिक शाला एवं हाईस्कूल बछरगांव की भूमि का सीमांकन करके अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे।

Share:

Leave a Comment