enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सेल्फी के शौक़ीन जरुर पढ़ें यह खबर: तालाब में गिरी लडकी,पुलिस ने रस्सी डाल निकाला ......

सेल्फी के शौक़ीन जरुर पढ़ें यह खबर: तालाब में गिरी लडकी,पुलिस ने रस्सी डाल निकाला ......

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- अगर आप भी सेल्फी के शौक़ीन हैं तो जरा संभल जाएँ, कहीं आपका ये क्रेज आपका दुश्मन ना बन जाये|
जी हाँ, सेल्फी की वजह से हादसे होते रहते हैं इसलिए जरुरत है सँभलने की| ऐसी ही घटना भोपा शहर के वीआईपी रोड पर दिखी यहाँ एक युवती को सेल्फी लेना भारी पड गया | दरअसल युवती बड़े तालाब के पास सेल्फी ले रही थी तभी अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह तालाब के अंदर जा गिरी। हालांकि पानी कम होने की वजह से वो डूबने से बच गई। तुरंत ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रस्सी डालकर युवती को ऊपर खींच लिया। युवती का नाम शिवांगी शर्मा बताया जा रहा है।

Share:

Leave a Comment