झाबुआ : आज 15 अक्टूबर विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिले के स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर सामूहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों को हाथ धोने का सही तरीका बताया गया एवं व्यक्तिगत स्वच्छता रखने की समझाईश दी गई। साथ ही हाथ धोये बगैर कोई भी खाद्य पदार्थ खाने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने हायर सेकेण्ड्री स्कूल कंजावानी में बच्चों के हाथ धुलवाये एवं कंजावानी में स्वीकृत हायर सेकेण्ड्री स्कूल का शुभारंभ भी किया।