भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की| मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु से मिलकर उन्हें जबलपुर-रीवा- सिंगरौली- सोनभद्र-वाराणासी के बीच औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने के संबंध में प्रस्ताव दिया। श्री शुक्ल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के क्रियान्वित होने से 40 प्रतिशत क्षेत्र को स्थाई रूप से बी- निर्माण और प्रसंस्करण गतिविधियों के लिये चिन्हित किया जायेगा। मंत्री श्री शुक्ल ने अमृतसर से कोलकाता राष्ट्रीय इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर में जबलपुर-कटनी- सतना-रीवा- सीधी- सिंगरौली-सोनभद्र और बनारस तक नये राष्ट्रीय इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर को घोषित करने का आग्रह भी किया।