भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने बेलगाम हो चुके अफसरों और कर्मचारियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक नया आदेश जारी कर दिया है, जिसके अंतर्गत सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने पर पुलिस वालों पर कार्यवाही की जायेगी। पुलिस कर्मियों द्वारा हेलमेट या सीट बेल्ट ना पहनने पर इसकी शिकायत के लिए पूरे प्रदेश में 7049100983 व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया है, इस नंबर पर सीट बेल्ट या हेलमेट नहीं लगाने वाले पुलिस अफसर और कर्मचारियों का फोटो आम जनता सीधे भेजसकती है जिसपर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त किया जायेगा| इस आदेश को प्रभावी तरीके से लागू करने के उद्देश्य से डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को फरमान जारी करते हुए इसे कड़ाई से पालन करवाने के लिए कहा है|