इंदौर(ईन्यूज़ एमपी)- राऊ-खलघाट फोरलेन स्थित गणपति घाट पर हुए ददर्नाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घाट उतरते समय एक कंटेनर के ब्रेक फेल होने से वह आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। टक्कर के बाद केबिन में क्लीनर चिपक गया जिसे कड़ी मस्स्कत के बाद बाहर निकाला गया। मिली जानकारी अनुसार कंटेनर क्र. HR38 P8105 इंदौर से धामनोद की ओर घाट उतर रहा था। इसी दौरान उसके ब्रेक फेल हो गए और वह आगे चल रहे ट्रक क्र. HR38 P8505 में जा घुसा। टक्कर के बाद कंटेनर में चालक और क्लीनर बुरी तरह से फंस गए। वे केबिन में फंसे तड़प रहे थे। लोगों ने क्रेन की मदद से उन्हें बाहर निकाला। दोनों को गंभीर हालत में धामनोद अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने क्लीनर सुनील पिता दिनेश को मृत घोषित कर दिया। चालक शुभम का इलाज जारी है।