enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश टैंकर से डीजल डालने के दौरान टला बड़ा हादसा, किसी ने फेंक दी जलती बीड़ी और पेट्रोल पंप पर लग गयी आग...

टैंकर से डीजल डालने के दौरान टला बड़ा हादसा, किसी ने फेंक दी जलती बीड़ी और पेट्रोल पंप पर लग गयी आग...

बैतूल(ईन्यूज़ एमपी)- जिला के घोड़ाडोंगरी में स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर आग लगने से हड़कंप मच गया। पंप पर सैंपल बॉक्स में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। पंप के स्टाफ और आसपास के लोगों की सतर्कता से रेत और अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पा लिया गया। कुछ देर यदि आग नहीं बुझती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

मिली जानकरी के अनुसार रेलवे गेट के पास फारेस्ट नाका के पास स्थित सपरा-मेहतो पेट्रोल पंप पर दोपहर को टैंकर से सैंपल बॉक्स में डीजल डालने का काम चल रहा था। इस दौरान किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंकी, जिससे अचानक आग भड़क गई। आग लगने से पंप और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। जिससे थोड़ी ही देर में पेट्रोल पंप पर धुएं का गुबार छा गया। धुएं के कारण आसमान काला दिखाई देने लगा था। पेट्रोल पंप पर आग लगते ही पंप के स्टाफ एवं अन्य लोगों ने रेत एवं अग्निशामक यंत्र से आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर सारनी से दमकल भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन दमकल के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था।

Share:

Leave a Comment