मुरैना (ई न्यूज़ एमपी ) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोनिया मीणा ने कार्य के प्रति लापरवाह 3 पंचायत सचिवों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जिसमें ग्राम पंचायत मुदावली के तत्कालिन पंचायत सचिव दिनेश शर्मा, लोक सूचना अधिकारी ग्राम पंचायत मुदावली के हरीबाबू शर्मा, और पंचायत सचिव रूअर के पंकज सिंह तोमर के नाम शामिल है।