रायसेन (ई न्यूज़ एमपी ) शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही तथा उदासीनता बरतने एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित नहीं कराने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमनवीर सिंह बैंस ने सिलवानी जनपद की ग्राम पंचायत जैतपुर के पंचायत सचिव मोहन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मोहन का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय नियत किया गया है तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत जैतपुर के पंचायत सचिव मोहन को प्रधानमंत्री आवास योजना तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण में हितग्राहियों को प्रोत्साहित नहीं करने एवं अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं प्रॉएक्टिव पेंशन, यूडीआईडी कार्ड, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, कर्मकार मण्डल, जन बीमा योजना आदि में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित नहीं कराने पर मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम 1999 के अंतग्रत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।