धार धार : कमिश्नर इन्दौर संभाग इन्दौर श्री संजय दुबे ने विकासखण्ड नालछा अन्तर्गत कागदीपुरा प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री सुभाष यादव के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवोन्मेशी कार्यो की सराहना की। बच्चों को पढ़ाने के प्रति लगन, उत्साह व गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने में उत्कृष्ट कार्य की भी प्रशंसा की है। उन्होने श्री यादव को पत्र लिखकर शिक्षण कार्य को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी प्रेशित करने को कहा है। विदित है कि नालछा विकासखण्ड के कागदीपुरा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक श्री यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास किए है। उन्होने हाजिरी में बच्चों को यस सर की बजाय स्लोगन व पहाड़े बोलने की शिक्षा दी, जिससे उन्हे पहाड़े व स्लोगन आसानी से याद हो गए। वे बच्चों को मेहनत से पढ़ाते है तथा बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु परीक्षा दिलवाते है। इसी प्रकार की अन्य नवोन्मेशी प्रयास किए है, जो उनके पढ़ाने के प्रति लगन व कर्त्तव्य निष्ठा का प्रतीक है।