शिवपुरी(ई न्यूज़ एमपी ) शिवपुरी शहर में बिजली वितरण कंपनी द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को मनमानी राशि के बिल दिए जाने से लोगों में नाराजगी है। परेशान लोगों ने बताया कि पिछले दो महीने से बिना रीडिंग के आंकलित खपत के बिल थमाए जा रहे हैं। बिल सुधरवाने के लिए कंपनी के कार्यालय पर जाने पर इसे सुधारा नहीं जा रहा है। शिवपुरी में इस समय बिजली वितरण कंपनी ने बिल राशि वसूलने का काम एक प्राइवेट कंपनी को ठेके पर दे दिया है तब से ही शहर में व्यवस्था बिगड़ गई है। बिजली बिलों को लेकर आ रही लोगों की परेशाानियोंं को देखते हुए स्थानीय विधायक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी कलेक्टर और बिजली वितरण कंपनी के महाप्रबंधक को पत्र लिख कर लोगों की इस परेशानी को दूर करने के लिए कहा है। पत्र में खेल मंत्री ने लोगों की खपत के अनुसार बिल देने और इस परेशानी को दूर करने के लिए शिविर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं।