पन्ना/सूचना के अधिकार अधिनियम कानून के दस साल पूरे होने पर आरटीआई एक्टिविस्ट कौंसिल मध्य प्रदेष जिला इकाई पन्ना द्वारा एक परिचर्चा का आयोजन यूनिवर्सल कम्प्यूटर कालेज के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार श्री मनीष मिश्रा की मुख्य आतिथ्य में किया गया। परिचर्चा में जिले में सूचना के अधिकार अधिनियम की सरकारी मषीनरी द्वारा की जा रही घोर उपेक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। कौंसिल के अध्यक्ष एम एस खान ने कहा कि सूचना के अधिकार को जन जन तक पहुचाने के लिये अभी बहुत जागरूकता की आवष्यकता है जिले में आरटीआई अधिनियम की सरकारी मषीनरी द्वारा घोर उपेक्षा की जा रही है जो चिंता का विषय है। सरकारी मषीनरी इस कानून के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जो बर्दाष्त नहीं किया जा सकता। जनजागरूकता लाने के लिये कौंसिल आमजन के बीच जाकर आरटीआई अधिनियम के बारे में लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। इसके बाद जीतेंद्र सिंह जाटव ने अपने अनुभव को साझा करते हुये बताया कि किस तरह से रसोई गैस कनैक्सन लेने के लिये ऐजेंसियों द्वारा आमजन से तय रकम से अधिक पैसों की वसूली की जा रही है। सूचना के अधिकार का उपयोग करने पर तय राषि पर ऐजेंसी को कनैक्सन देना पड़ा। क्रम को आगे बढ़ाते हुये राकेष शर्मा ने कहा कि सूचना के अधिकार की जानकारी क्रमबद्ध तरीका से लगाा चाहिये तथा जो कर्मचारी अधिकारी समय सीमा के अंदर जानकारी नहीं देते उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई के दंड का प्रावधान होना चाहिये। अधिवक्ता राजेष दीक्षित ने सूचना के अधिकार अधिनियम पर अपने उद्बोधन में कहा कि आवेदनों पर नियमों के तहत् जानकारी नहीं दी जाती है और सरकारी कर्मचारी अधिकारी आवेदनकर्ता को अनावष्यक रूप से परेषान करते हैं और अधिनियम में जो समय सीमा जानकारी देने के लिये निष्चित की गई है उसका पालन नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष मिश्रा ने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम से भ्रष्टाचार पचास प्रतिशत कम हुआ है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है यदि लोगों में जागरूकता आ जाएगी तो इसके परिणाम भविष्य में और सुखद होगें। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत कार्य करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता कार्य करतंे हुुए शहीद हुए 39 लोगों की आत्मा की शांति के लिये मौन धारण कर ़श्रद्धाजंली अर्पित की गयी। पंिरचर्चा में काउसिल के अनेक सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें जिसमेे वरिष्ट समाजसेवी जुझारू नेता अब्दुल रमजान चौहान, बी एन जोशी, पत्रकार करन त्रिपाठी एस बी सिंह परमार, संजय सिंह राजपूत, सुनील अवस्थी, आकाश जैन, भारतैन्द्र रावत, विजय साहू, रवि तिवारी, रिटायर कृषि अधिकारी मुस्तफा खान, समाजसेवी मकबूल खान,राम भजन लोधी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन साहित्यकार एल.एन. चिरोल्या द्वारा किया गया और आभार प्रदर्शन यूनिवर्सल कम्पयूटर संचालक आकाश दीप श्रीवास्तव द्वारा किया गया।