enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्री ने आंगनवाड़ी भवनों की स्वीकृत दी

मंत्री ने आंगनवाड़ी भवनों की स्वीकृत दी

बुरहानपुर (ई न्यूज़ एमपी ) प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने बुरहानपुर शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण हेतु 1 करोड़ 95 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की हैं।
उल्लेखनीय है कि शहरी क्षेत्र में अधिकतर आंगनवाड़ी केन्द्र किराये के भवन में संचालित हो रहे हैं। जिससे कि आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को प्री-स्कूल अनौपचारिक शिक्षा देने में कठिनाई होती हैं। इसके अलावा बच्चों को बाहरी खेलों की गतिविधियां कराने में भी परेशानी होती हैं। इससे दृष्टिगत रखते हुए मंत्री चिटनिस ने शहरी क्षेत्र में आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण के लिये 1 करोड़ 95 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर आवंटित की हैं। मंत्री चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर शहर में 25 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। प्रत्येक भवन की लागत 7.80 लाख रूपये है। उन्होंने बताया कि बुरहानपुर शहर के लिए जो भवन स्वीकृत किये गये है , उनमें सिलमपुरा, तिलकवार्ड, राजपुरा, महर्षि दयानंद, दौलतपुरा, सिंधीपुरा, आजादवार्ड के 2, शनवारा, हरीरपुरा के 2 केन्द्र, इतवारा के 2 केन्द्र, मोमीनपुरा के 2 केन्द्र, नागझिरी, खैराती बाजार, गांधी चैक इस प्रकार कुल 18 आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण किया जायेगा। वहीं शाहपुर में चार आंगनवाड़ी भवन अंबेड़कर वार्ड, सरदार पटेल वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड और महात्मा ज्योतिबा फुले वार्ड एवं नेपानगर में तीन आंगनवाड़ी भवनों का निर्माण बोमलियापाट, रहमानपुरा और गोलखेड़ा में आंगनवाड़ी भवन बनाये जायेंगे।

Share:

Leave a Comment