रायसेंन(ई न्यूज़ एमपी ) रायसेन जिले के देवरी थाना अंतर्गत ग्राम नयाखेड़ा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस नेа नर्मदा तट के किनारेа2 ट्राली गांजा जप्त किया । यह गांजा तुवर की फसल के साथ लगाया गया था ।पुलिस अधीक्षक जगतसिंह राजपूत के निर्देश में एसडीओपी सिलवानी की टीम के साथ तीन थाना प्रभारियों ने मिलकर कार्यवाही की आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया । आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्कर के मामले में जेल जा चुका है ।आरोपी नारायण उसका भाई तुलसीराम नूरिया कई वर्षों से यह अवैध कारोबार कर रहे थे ।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की और लाखों का गांजा जप्त किया।