कश्योपुर : लेक्टर श्री पीएल सोलंकी द्वारा आज समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण विभाग स्वीकृत कार्यो को शीघ्रता के साथ शुरू कराए। इसके साथ ही मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतो द्वारा भी कार्यो में गति लाई जाए ताकि ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित हो। इस अवसर पर बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्योपुर श्री आरके दुबे, एसडीएम कराहल श्री एचसी कोरकू, डिप्टी कलेक्टर श्री केके सिंह गौर सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सोलंकी ने कहा कि जिले की 4 तहसीले बड़ौदा, वीरपुर, श्योपुर एवं विजयपुर को राज्य शासन द्वारा सूखा ग्रस्त घोषित किया गया है। उन्होने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं पीआईयू के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत विभागीय कार्यो को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। इसी प्रकार मनरेगा अंतर्गत सभी पंचायतो में कार्यो की शुरूआत में गति लाई जाए। उन्होने कहा कि अभी भी पंचायतो में अपेक्षा अनुरूप कार्य प्रारंभ नही किए गए है अगले एक सप्ताह में सभी पंचायते ईमस्टर जारी कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सोंलकी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय विधायक, सांसद एवं प्रभारी मंत्री तथा अन्य मंत्रीगणों के पत्रों का जवाब प्राथमिकता से दिया जाए। पत्र मिलने पर तीन दिन के भीतर पत्र प्राप्ति की सूचना दी जाए एवं एक हफ्ते में पत्रो का जवाब दिया जाए। उन्होने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम बाकुरी, खेरी, करियादेह में पिछले दो वर्ष से ट्रासफार्मर खराव पड़ा हुआ है तथा विद्युत अवरोध होने के बाद भी ग्रामीणो को बिजली के बिल दिए जा रहें है। जिन्हें उनके मूल बिल में से कटोत्रा कर राशि जमा कराई जाए एवं विद्युत व्यवस्था बहाल करने की कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि 15 जल स्त्रोत ट्रासफार्मर खराव होने के कारण बंद पड़े है जिन्हें चालू कराया जाए। उन्होने शासनादेश से अवगत कराते हुए कहा कि नल जल योजना के ट्रांसफार्मर यदि खराब होता है तो बकाया होने के बाद भी तुरंत बदला जाए। उन्होने कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री केआर गोयल को निर्देश दिए कि 15 नल जल योजनाऐं विद्युत कनेक्शन न होने के कारण शुरू नही हो रही है। उन्हें कनेक्शन दिलाने की कार्यवाही की जाए। उन्होने निर्देश दिए कि पहेला में पेयजल हेतु नल जल योजना को प्रारंभ कराए। कलेक्टर श्री सोलंकी ने निर्देश दिए कि विभिन्न योजनाओं में बैंक से ऋण लेने वाले ऐसे हितग्राही जिनसे बैंक द्वारा बैंक गारंटी मांगी जा रही है उन्हें भू अधिकार पत्र प्रदान कराने की कार्यवाही करें तथा बैंक गारंटी के रूप में अपने भू अधिकार पत्र जमा कराया जाए। उन्होने समय सीमा के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि जनसुनवाई, पीजीआर, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतो का निराकरण समय पर किया जाए एवं वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त पत्रो का उत्तर भी समय पर प्रेषित करें।