भोपाल से दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और नागपुर के लिए विमान सेवा फरवरी माह से शुरू होना संभावित है। राजाभोज विमानतल पर्यावरण प्रबंधन समिति की आज संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में यह जानकारी दी गई। यह विमान सेवा एक निजी विमानन कम्पनी शुरू करेगी। संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एडीशनल कमिश्नर रविन्द्र मिश्रा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल, राजाभोज विमानपत्तन के प्राधिकरण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में एयरपोर्ट के आसपास पक्षियों को रोकने के लिए नगर निगम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसके लिए नगर निगम द्वारा एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र से कचरा रोजाना साफ करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को कहा गया। पक्षियों को हटाने के लिए पटाखे और जोन गन का उपयोग करने को कहा गया। पक्षियों के विमानतल पर और उसके आसपास होने से उनके विमान से टकराने पर घटना होने की आशंका रहती है। संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम को यह भी कहा गया कि एयरपोर्ट और उसके आसपास अवैध रूप से बूचड़खाने, खुली मांस मछली की दुकानों को बंद कराया जाए। इनके होने से पक्षियों का यहां आना होता है। इसके साथ ही विमानतल के आसपास धारा 144 नियमित रूप से लागू है, जिसमें अधिक ऊंचाई की आतिशबाजी प्रतिबंधित है। इसके चलते अच्छे परिणाम प्राप्त हुए हैं, इसे जारी रखा जाए। एयरपोर्ट के भीतर और उसके आसपास आवारा कुत्ते और जानवरों के आवागमन पर रोक के लिए जरूरी इंतजाम एयरपोर्ट अथारिटी द्वारा किये जायें।