enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पंचायत सचिव को कलेक्टर ने दिया नोटिस.......

पंचायत सचिव को कलेक्टर ने दिया नोटिस.......

नीमच (ई न्यूज़ एमपी ) सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ लेने हेतु हितग्राहियों को जनसुनवाई में नही आना पड़े। इसके लिए पंचायत सचिव ग्रामस्तर पर ही आवेदन प्रापत कर, उनका अपने स्तर से निराकरण करवाकर पात्र हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करवाएं। यह निर्देश कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग नीमच को दिए। जनसुनवाई में चपलाना के भेरूलाल एवं मनोहर सिंह ने वृद्धावस्था सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाने हेतु आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया था। इस पर कलेक्टर सिंह ने चपलाना के पंचायत सचिव को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर तीन दिन में समक्ष में उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने चल्दू की जाबकार्डधारी कमलाबाई बावरी द्वारा मनरेगा के तहत काम दिलाने संबंधी आवेदन पर चल्दू के पंचायत सचिव को भी कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश जिला पंचायत सीईओं को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर ने 125 लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी। झांतला के मोहनलाल खटीक, कनावटी के भेरूलाल भाट, बरथुन के घीसालाल, भोलियावास के बालकिशन अहीन ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कोठडी ईस्तमुरार, की बबीताबाई ने क्रेशर मशीन बंद करवाने, रामपुरा के मांगीलाल बागरी ने विपक्षीगणों से भूमि का कब्जा दिलाने, नीमच सिटी यादव मण्डी की ललीता बाई ने पति के छोड़ जाने पर कार्यवाही करने, दुदारीस की सीताबाई भील ने स्वयं की भूमि का कब्जा दिलाने, बिसलवासकंला की शांताबाई राजपूत ने बी.पी.एल.योजना का कार्ड दिलाने, कबिरमार्ग बघाना के शकील ने गरीबी रेखा में नाम दर्ज करवाने, लोडकिया के कन्हैयालाल बावरी ने आर्थिक सहायता दिलाने एवं ग्वालटोली नीमच की लक्ष्मीबाई ने जनसेवक के पद पर कार्य दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनसुनवाई में अठाना के भोई माली समाज, भरभडिया के बालूराम पाटीदार, किशनलाल, देवीलाल, भाग्येश्वर मंदिर नीमच के गोपाल अजमेरा, पुरानी नगरपालिका की सागरबाई राजपूत, जीरन के हरजी भील, बोरखेडीकंला की राधाबाई मीणा, चीताखेडा की पायल जैन एवं स्कीम नं. 7 नीमच के पप्पू खुंआर जाटव ने भी अपना आवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत कर अपनी समस्याएं सुनाई।

Share:

Leave a Comment